सूचना केंद्र भवन को एसीबी कोर्ट को देने के निर्णय का विरोध तेज, AIDYO व AIKKMS ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जनता के अभिव्यक्ति और जानकारी के अधिकार पर हमला बताया, निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : झुंझुनूं जिले में स्थित सूचना केंद्र भवन को एसीबी न्यायालय को आवंटित किए जाने के निर्णय का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की ओर से 16 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सूचना केंद्र भवन, जिसमें प्रेस वार्ता कक्ष, पुस्तकालय एवं वाचनालय संचालित होते रहे हैं, को एसीबी कोर्ट को देने का निर्णय केवल पत्रकारिता जगत के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिकों के अभिव्यक्ति और सूचना के अधिकार के लिए भी गंभीर रूप से प्रतिकूल है।
संगठनों ने इस निर्णय की घोर निंदा करते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है।
ज्ञापन पिलानी तहसील कार्यालय में सौंपा गया, जहां संगठन की ओर से शंकर दहिया, नंदलाल सैनी, महावीर प्रसाद शर्मा, संदीप शर्मा, डॉ. रविकांत पांडे और विष्णु वर्मा उपस्थित रहे।
संगठनों ने स्पष्ट किया कि वे जिले के समस्त पत्रकारों के साथ खड़े हैं और पत्रकारिता की स्वतंत्रता व जनहित से जुड़े इस मुद्दे को लेकर आवश्यकतानुसार आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।