जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर अब 18 जुलाई को
जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर अब 18 जुलाई को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में अब जिला स्तरीय जनसुनवाई व समाधान शिविर शुक्रवार, 18 जुलाई को सवेरे 11 बजे पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से जनसुनवाई कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसी के साथ चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अब 18 जुलाई को सवेरे 10.30 बजे पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर जिलेभर से आए आमजन के अभाव-अभियोग सुनेंगे।