[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिंजरापोल समिति द्वारा 51 छायादार पेड़ लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

पिंजरापोल समिति द्वारा 51 छायादार पेड़ लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

पिंजरापोल समिति द्वारा 51 छायादार पेड़ लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : मोहबतसरी ग्राम में स्थित पिंजरापोल समिति मुकुंदगढ़ के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए 51 छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम ट्रस्टी राजेंद्र धुवालेवाला के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने वृक्षों की देखभाल और संरक्षण की शपथ ली, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, घोड़ीवारा सरपंच रघुवीर झुर्रियां, बसंत पारीक, अशोक मोदी, प्रेमपाल दूलर, रामकुमार डोटासरा (मंडावा खंड सध चालक), मुरारीलाल मुरारका, घनश्याम सुरोलिया, संतोष शर्मा, राजकुमार सोनी, चंद्रपाल दुलर, नरेश कनाई, विजय शर्मा, मनीष डोलिया, हरदयाल धानिया, विद्याधर पूनिया, पवन मीणा, धनश्याम शर्मा, मनोज गोयल, हेमंत घोड़ीवारा, प्रहलाद कुमावत, महेंद्र पूनिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles