[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना केंद्र विवाद : पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने सरकार पर बोला हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सूचना केंद्र विवाद : पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने सरकार पर बोला हमला

सूचना केंद्र विवाद : पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने सरकार पर बोला हमला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केंद्र को लेकर उपजा विवाद अब न केवल जिला प्रशासन बल्कि राज्य सरकार पर भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। जिलेभर में पत्रकारों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं और विरोध की लहर तेज होती जा रही है।

इस मामले में अब पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा भी खुलकर समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, “लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दबाया नहीं जा सकता, सूचना केंद्र पत्रकारों का अधिकार है और उसे किसी भी हालत में छीना नहीं जा सकता।”

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र के प्रेस वार्ता कक्ष, वाचनालय व पुस्तकालय भवन को एसीबी न्यायालय को आवंटित करने के फैसले के बाद से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। पत्रकारों ने इसका पुरजोर विरोध किया है, जिसकी गूंज अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है।

स्थानीय स्तर पर विरोध की आवाज़ें लगातार तेज होती जा रही हैं और सभी की नजरें अब सरकार के आगामी निर्णय पर टिकी हैं।

Related Articles