रींगस में विधायक सुभाष मील ने एक करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
रींगस में विधायक सुभाष मील ने एक करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस में खंडेला विधायक सुभाष मील ने वार्ड संख्या 26 में नवनिर्मित पानी की टंकी, ट्यूबवेल और प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इससे पहले वार्डवासियों ने खंडेला विधायक सुभाष मील का बैंड-बाजे के साथ पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए खंडेला विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। वार्डवासी विष्णु गंगावत ने बताया कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में अपना अस्तित्व खोने की कगार पर खंडेला विधायक ने प्राचीन बावड़ी की सुध ली और उसकी कायापलट करते हुए जीर्णोद्धार करवाया। इसी के साथ वार्डवासियों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करते हुए पेयजल टंकी और ट्यूबवेल का निर्माण करवाया। इस दौरान जलदाय विभाग के एक्सईएन आशीष चाहर, ईओ सरिता चौधरी, पालिका अध्यक्ष, पार्षद दीपा गंगावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।