[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी, चिड़ावा और सूरजगढ़ ब्लॉक में आंगनबाड़ी चलो अभियान:वेलकम मेले में बच्चों ने खेल-खेल में सीखी रोचक गतिविधियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी, चिड़ावा और सूरजगढ़ ब्लॉक में आंगनबाड़ी चलो अभियान:वेलकम मेले में बच्चों ने खेल-खेल में सीखी रोचक गतिविधियां

पिलानी, चिड़ावा और सूरजगढ़ ब्लॉक में आंगनबाड़ी चलो अभियान:वेलकम मेले में बच्चों ने खेल-खेल में सीखी रोचक गतिविधियां

पिलानी : झुंझुनू जिले के पिलानी, चिड़ावा और सूरजगढ़ ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों पर ‘पधारो आपणी आंगनबाड़ी’ वेलकम मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रथम एज्युकेशन फाउंडेशन और ICDS विभाग के सहयोग से सोमवार,14 जुलाई हुआ। फाउंडेशन की टीम लीडर नंदिनी राजपूत के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहयोगी पपीता शेखावत और महेंद्र देवी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला, बिंदु और कृपा का इसमें सहयोग रहा। पिलानी ब्लॉक की सीडीपीओ सरोज और पर्यवेक्षक अनिता ने कार्यक्रम की निगरानी की।

पिलानी ब्लॉक के बनगोठड़ी कलां सहित सभी केंद्रों पर नए बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों और माताओं के लिए विशेष शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन हुआ। इनमें नाम पहचानना, संतुलन साधना और आकृतियों पर चलना शामिल है। रंग भरना, गिनती, बालगीत और समूह खेल भी कराए गए। इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की विशेष सजावट की गई थी। पर्यवेक्षक अनिता के अनुसार यह अभियान बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी और सीडीपीओ केंद्रों का निरीक्षण किया तथा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles