[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ बुहाना ब्लॉक में लगायेगा दो हजार पेड़-पौधे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ बुहाना ब्लॉक में लगायेगा दो हजार पेड़-पौधे

राष्ट्रीय जाट महासंघ बुहाना ब्लॉक में लगायेगा दो हजार पेड़-पौधे

बुहाना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह क्याम सरिया की प्रेरणा से दीपक ज्ञान कुटीर लाइब्रेरी कुहारवास के प्रांगण में राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारी, ग्रामीण जनों एवं ज्ञानकुटीर लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं नें पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर शेर सिंह रामबासिया, राष्ट्रीय जाट महासंघ बुहाना (तहसील) ब्लॉक ने की।

इस अवसर पर सभी ने अपने विचार रखे और पेड़ों के महत्व को बताया। उन्होंने प्रतिज्ञा की कि जनसहयोग और स्वयं के प्रयास से इस वर्षा ऋतु में 2000 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने अपने संबोधन में कहा कि जब एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो एक दिन का हजारों रुपये का बिल थमा दिया जाता है। बाजार में एक पानी की बोतल के लिए बीस रुपये का भुगतान करना पड़ता है। प्रकृति ने हमें आवश्यक सभी वस्तुएँ नि:शुल्क प्रदान की हैं, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्रकृति के दोहन के साथ-साथ उसका पोषण भी करें और पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाले कार्यों से बचें।

इस अवसर पर राजकुमार लालामांडी, मनुदीप चौधरी, सुनील लखेरा, प्रशांत चौधरी, मंजीत, सचिन बलवदा, अजय कुमार, विष शर्मा, गुलशन, इरफान, अंकुल, सरोज, प्रीति, मुस्कान, रिंकू, दीपिका शर्मा, शकुंतला, कोमल, कौशल्या, लक्ष्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles