बबाई उपतहसील को बंद करने का विरोध:क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- 35 किमी दूर खेतड़ी जाना पड़ेगा
बबाई उपतहसील को बंद करने का विरोध:क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- 35 किमी दूर खेतड़ी जाना पड़ेगा

खेतड़ी : राजस्थान सरकार द्वारा उपतहसील कम करने की योजना से बबाई क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरकार ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में बबाई को उपतहसील बनाया था। बबाई एक पहाड़ी क्षेत्र है जो खेतड़ी मुख्यालय से दूर स्थित है। यहां उपतहसील बनने से प्रशासनिक और विकास कार्यों में तेजी आई थी। उपतहसील निरस्त होने से लोगों को खेतड़ी मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
क्षेत्र में सीधे यातायात की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में उपतहसील के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री से उपतहसील को जारी रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उपतहसील को बंद करने का निर्णय लिया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में करणी सेना जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी, बलवीर मीणा, मनीष घुमरिया, वसीम कुरैशी समेत कई लोग शामिल थे।