[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई

राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

रतनगढ़ : जिला कांग्रेस कार्यालय रतनगढ़ में राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन इंद्रराज खीचड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चूरू की अध्यक्षता में और विजयपाल मिल प्रदेशमहासचिव राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । यह इस प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रथम संगठनात्मक और आमुखीकरण बैठक थी । राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम पाल थालौड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और प्रकोष्ठ गठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी । प्रदेश महासचिव विजयपाल मील ने बताया कि इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है और गरीब मजदूर किसान की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना और उनके समाधान हेतु प्रयास करना है ।

जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने बताया कि राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के माध्यम से कांग्रेस से कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधे जुड़ पाएंगे और उनसे संवाद कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और आदर्शों के बारे में जानकारी देंगे । कांग्रेस शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकंदराम नेहरा ने बताया कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से कांग्रेस का जनता से सीधा जुड़ाव होगा और उनकी समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा ।कार्यक्रम को महबूब अली खान चुरु, फकीरचंद दानोदिया, सत्यनारायण शर्मा सरदार शहर, इनायत खान सहजूसर वेद प्रकाश पंवार, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष मोहनलाल सैनी और मानसिंह रेबारी राजगढ़ में भी संबोधित किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।

इस अवसर पर पूर्णाराम सारण, इस्लाम उल हक, विद्याधर बेरवाल, देवीलाल सांखला, जान मोहम्मद, रोहित दास मीणा, कुतुबुद्दीन पठान, रामकरण खीचड़, महिपाल धनखड़, जाकिर खान, विजयपाल सारण, राकेश कुमार पंवार, नवीन नोनिया, किशनाराम कालेर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने किया ।

Related Articles