कायमखानी छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया
कायमखानी छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित कायमखानी हॉस्टल में पौधारोपण कार्यक्रम अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें हॉस्टल कमेटी के अध्यक्ष जब्बार खान ने कहा पर्यावरण को बचाना है तो हरियाली बहुत ही आवश्यक है इसलिए हम हॉस्टल में पौधे लगाकर हरियाला राजस्थान संदेश के तहत भागीदारी निभा रहे हैं। पेड़ पौधे लगाएंगे तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। इस दौरान जाकिर खान के के महबूब खान नसवान, गफ्फार खान, सिकंदर खान, इकबाल खान, पप्पू खा आदि ने पेड़ पौधे लगाकर पौधों को पेड़ बनाने की व रख रखाव की जिम्मेदारी ली।