बस किराया विवाद:कंडेक्टर ने जिला परिषद सदस्य और उसके भाई के खिलाफ कराया मामला दर्ज
बस किराया विवाद:कंडेक्टर ने जिला परिषद सदस्य और उसके भाई के खिलाफ कराया मामला दर्ज

खेतड़ी : खेतड़ी में बस किराए को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला परिषद सदस्य द्वारा जान से मारने की धमकी देना का मामला दर्ज करवाने के बाद अब बस कंडेक्टर की ओर से थाने में जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह व उसके भाई के खिलाफ किराया मांगने पर रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि बंधा की ढाणी निवासी सुमेर गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह लोक परिवहन बस में कंडक्टर का कार्य करता है। शुक्रवार को वह जयपुर से सिंघाना आ रहा था। इस दौरान बस में सवार जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह से किराया मांगा तो उन्होंने उसके साथ गलत भाषा का प्रयोग कर झगड़ा करने लगा। इस दौरान बस में बैठी सवारियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद जब बस निजामपुर मोड़ सर्किल पर पहुंची तो उन्होंने अपने भाईयों को बुला लिया।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह व उसके भाई अजीत सिंह ने बस से नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट की। इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह की ओर से सुमेर गुर्जर, महेंद्र व सचिन के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया था।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल सुगन सिंह कर रहे हैं।