[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इमाम हजरत हसन और हुसैन की याद में न्यू नाजिया कर्बला सबील पार्टी ने लंगर बांटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इमाम हजरत हसन और हुसैन की याद में न्यू नाजिया कर्बला सबील पार्टी ने लंगर बांटा

इमाम हजरत हसन और हुसैन की याद में न्यू नाजिया कर्बला सबील पार्टी ने लंगर बांटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय नई सड़क मक्की मस्जिद के पास,न्यू नाजिया कर्बला छबील पार्टी ने हजरत इमामे हसन और हुसैन की याद में रात को दसवें की नियाज़ का कार्यक्रम (लंगर) रखा गया, इसमें अकीदत मंदो के लिए बनाया गया लंगर वितरण किया। इसी दौरान कमेटी अध्यक्ष पीर जिलानी शाह ने मोहर्रम पर दस दिनों तक चलने वाली छबील में सहयोगी सदस्यों के साथ, चूरू कॉम का जियान सदर संजय भाटी, चूरू जिला अंजुमन-अल, शबाब जिला अध्यक्ष जमील चौहान, पार्षद शाहरुख खान, तारीख़ नागौरी, का शॉल व साफा ओढ़ाकर ओर मालाएं पहना कर स्वागत व इस्तकबाल किया।

इस अवसर पर मास्टर दीन मोहम्मद, कालू चौहान, आजम भाटी, चमन भींचर, सैय्यद तंवर, इरफ़ान भाटी, पार्षद नोमान सैय्यद, खादिम भाई, शरारत क़ाज़ी, पीर जहांगीर अली, अनवर तेली,राजू, मोहम्मद इमारन, सोहेल भाटी, जमील अहमद, अकरम टेलर, मुकेश शर्मा जयपुरी आदि ने किया । आयोजन में पीर जिलानी ने देश व प्रदेश में अमन चैन और भाई चारे की दुवाएं की गई।

Related Articles