काजड़ा में पौधे लगाकर किया श्रावण मास का अभिनन्दन
काजड़ा में पौधे लगाकर किया श्रावण मास का अभिनन्दन

सूरजगढ़ : ग्राम पंचायत काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खेजड़ी, जामुन, चमेली व रात की रानी के पौधे लगाकर श्रावण मास का अभिनन्दन किया। पौधरोपण करते हुए सरपंच मंजू तंवर ने कहा कि हर हिंदुस्तानी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर श्रावण मास का स्वागत करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार हैं यह श्रृंगार तभी बना रहेगा जब हम पेड़ों की कटाई को रोकते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा पौधों को पेड़ बनने तक इनका पालन पोषण करें। इस मौके पर राय सिंह शेखावत, प्रताप सिंह तंवर, अनिल जांगिड़, सरजीत, अशोक कुमावत, रामप्रताप कटारिया, अवनीश पाठक, विनोद शर्मा, होशियार सिंह, सिंगाठिया, सुरेश शेखावत, सरोज स्वामी, पूजा स्वामी, पूजा शर्मा, कविता पूनिया, अंशुल वर्मा, दीपिका, खुशी सैन, कोमल, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।