सूरजगढ़ ब्लॉक को परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला जिला स्तर पर पहला स्थान
सूरजगढ़ ब्लॉक को परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला जिला स्तर पर पहला स्थान
सूरजगढ़ : झुंझुनूं के सूचना सभागार में आज शुक्रवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सूरजगढ़ ब्लॉक को जिले में प्रथम स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर अरुण गर्ग ने यह सम्मान बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ और बीपीओ सुमेर मीणा को प्रदान किया। समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों ने यह सफलता टीम व संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयपाल, सूचना सहायक अनिल कुमार, ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर सतीश कुमार सहित चिकित्सा विभाग के समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए सूरजगढ़ ब्लॉक ने उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे अन्य ब्लॉकों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन, जनसंख्या स्थिरीकरण और जन-जागरूकता में सूरजगढ़ ब्लॉक की सक्रिय भूमिका की सराहना की। यह उपलब्धि ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग, आशाओं की मेहनत, और सामुदायिक सहभागिता के चलते संभव हो सकी है। इस सम्मान से उत्साहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने भविष्य में और बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया। समारोह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया गया जिसमें जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1974061


