खेतड़ी में घरेलू स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने कहा- बिल ज्यादा आता है और सब्सिडी नहीं मिलती, आंदोलन की दी चेतावनी
खेतड़ी में घरेलू स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने कहा- बिल ज्यादा आता है और सब्सिडी नहीं मिलती, आंदोलन की दी चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे घरेलू स्मार्ट मीटर का विरोध शुक्रवार को ग्रामीणों ने गोशाला के सामने बैठक कर किया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है, जिसके चलते आमजन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर में बिल का अधिक आना, रिचार्ज करना, बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलना आदि सुविधाएं भी खत्म हो रही है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस योजना का विरोध व्याप्त स्तर पर हो रहा है। इसके बावजूद भी राज्य सरकार व बिजली विभाग आमजन के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए । यदि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके नागरमल सैनी, राजेश सांखला, हरमेंद्र चनानिया, श्याम लाल, गोकुलचंद, विनोद स्वामी, कैलाश राजोरिया, सुरेंद्र कुमार, पवन भार्गव, महेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।