मोड़ा पहाड़ पर 3000 पौधों की हरियाली: खनिज विभाग और क्रेशरधारकों की संयुक्त पहल
मोड़ा पहाड़ पर 3000 पौधों की हरियाली: खनिज विभाग और क्रेशरधारकों की संयुक्त पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के मिशन “हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत कार्यालय खनि अभियन्ता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, झुंझुनूं द्वारा पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। शुक्रवार को विभाग द्वारा मोड़ा पहाड़ के निकट स्थित क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में क्रेशरधारकों के सहयोग से कुल 2700 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। कुल 3000 पौधों के लक्ष्य के तहत शेष पौधों का रोपण कार्य प्रगति पर है। वृक्षों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत क्षेत्र में तारबंदी करवाई गई है एवं डिग्गी निर्माण कर ड्रिप सिस्टम के माध्यम से नियमित सिंचाई की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर खनि अभियन्ता रामलाल सिंह, खनि कार्यदेशक रमेश चन्द्र, कृष्ण कुमार, क्रेशरधारक अनिल बंका, पवन सिंघल सहित नगर परिषद् झुंझुनूं के पार्षद प्रमोद जानू, मोहम्मद शरीफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है बल्कि स्थानीय पर्यावरण सुधार की ओर एक सशक्त प्रयास भी है।