चूरू में सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत:खड़े डंपर से टकराई कार, खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे
चूरू में सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत:खड़े डंपर से टकराई कार, खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में खड़े डंपर के पीछे से ईको कार टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए। कार सवार खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा सुजानगढ़ थाना इलाके के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास शुक्रवार रात को हुआ।

पति-पत्नी सहित 3 की मौत
डीएसपी दरजाराम ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा के पाटोदी का रहने वाला परिवार अपनी गाड़ी से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट था। इसी दौरान रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े डंपर में कार पीछे से टकरा गई। हादसे में महावीर (25), सुरेश कुमार (35) और ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में 7 लोग घायल
डीएसपी ने बताया कि हादसे में हिमांशी (11) पुत्री सुरेश, लक्षित (2) पुत्र महावीर, अनुष्का (13) पुत्री सुरेश, धापू (23) पत्नी महावीर, दिवांशु (9) पुत्र सुरेश, रिंकू (45) पुत्री किशनाराम, रवीना (18) पुत्री अजयराम घायल हो गए। जिनको पहले सुजानगढ़ के अस्पताल लाया गया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद नागौर रेफर किया गया। बाद में दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।

नागौर के अमरपुरा जा रहे थे कार सवार
डीएसपी ने बताया कि मंगलवार रात को महावीर और सुरेश कुमार का परिवार ईको कार में बालोतरा से खाटूश्याम के लिए रवाना हुए थे। बुधवार को खाटूश्याम के दर्शन किए। इसके बाद वहां से सालासर बालाजी के दर्शन किए। गुरुवार शाम को वहां से रवाना होकर आगे नागौर के अमरपुरा जा रहे थे। तभी मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास यह हादसा हो गया।
सब्जी बेचने का काम करते थे सुरेश और महावीर
डीएसपी ने बताया कि सुरेश कुमार सैनी और महावीर सैनी बालोतरा के पचपदरा में सब्जी बेचने का काम कर रहे थे। ईको कार में 10 लोग सवार थे। हादसे के समय गाड़ी महावीर सैनी चला रहा था।

परिवार के साथ खाटूश्यान में ली थी आखिरी फोटो
सुरेश और उषा ने अपने परिवार के साथ खाटूश्याम में अंतिम फोटो ली थी। जिसमें सुरेश कुमार, उसकी पत्नी उषा, बेटी हिमांशी, वर्षा और बेटा दिवांशु खड़े हैं। यह फोटो उन्होंने अपनी फैमिली को भी भेजी थी।