बिजली के खंभे में करंट आने से सांड़ की मौत:लोगों ने कहा- 2 दिन पहले की थी शिकायत, बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजली के खंभे में करंट आने से सांड़ की मौत:लोगों ने कहा- 2 दिन पहले की थी शिकायत, बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
सादुलपुर : सादुलपुर के वार्ड 3 में महाराणा प्रताप चौक के पास एक सांड़ की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी उमेश ने बताया कि पोल में करंट आने की शिकायत दो दिन पहले ही बिजली विभाग से की गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर चेक किया और कहा हवाई करंट है। जिसके बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे बारिश के कारण महाराणा प्रताप चौक पर पानी भर गया और खंबे में करंट आ गया। जिससे करंट की चपेट में आने से एक सांड़ की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने कहा- इसी रास्ते से स्कूल के बच्चे भी गुजरते हैं। उन्होंने लोहे के खंभों को बदलने की मांग की है। इस घटना के विरोध में उमेश लुनावत, भोम सिंह दुगड़, चिरंजी शर्मा, श्रीराम डोकवा, नरपत सिंह, राजेंद्र सोनी और प्रमोद दुगड़ समेत कई लोगों ने प्रदर्शन किया। जेईएन बलवान पुनिया ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक के पास की सप्लाई घटना स्थल के तार हटाकर की जा रही हैं। वही ट्रांसफॉर्मर दूसरी जगह लगाने के लिए जगह देखी जा रही हैं जल्द शिफ्ट किया जाएगा ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1687749


