जोधपुर में व्यक्ति ने जंजीर से की आत्महत्या:सुसाइड से पहले बेटे को किया था कॉल; निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लटका मिला शव
जोधपुर में व्यक्ति ने जंजीर से की आत्महत्या:सुसाइड से पहले बेटे को किया था कॉल; निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लटका मिला शव

जोधपुर : जोधपुर में बुधवार को एक व्यक्ति ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में जंजीर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने अपने बेटे को कॉल करके इसकी जानकारी दी। परिवार के लोग उसे बचाने पहुँच पाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
घटना दोपहर 12:15 बजे आखलिया चौराहे से प्रताप नगर जाने वाले मैन रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुई। फिलहाल पुलिस ने बेटे की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम कल होगा।

पहली मंजिल से बाहर लटका था शव
प्रताप नगर थानाधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली थी कि आखलिया चौराहा से प्रताप नगर की तरफ जाने वाली मैन रोड पर जूडियो शोरूम के सामने एक व्यक्ति फंदे से झूल गया है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की पहली मंजिल से बाहर की तरफ अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव झूलता मिला। मृतक की पहचान कबीर नगर निवासी माधुराम (65) पुत्र देदाराम के रूप में की।
सीढ़ियों का गेट भीतर से बंद किया भवानीसिंह राठौड़ ने बताया- सुसाइड करने से पहले उस व्यक्ति ने पहली मंजिल पर पहुंचने कर सीढ़ियों का गेट भीतर से बंद किया। इसके बाद अपने साथ रखी लोहे की जंजीर का एक सिरा पिलर से बांधा, जबकि दूसरा सिरे से गले में फंदा लगाकर पहली मंजिल से बाहर की तरफ छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था मृतक
खुदकुशी करने से पहले उसने अपने बेटे को भी फोन करके आत्महत्या करने की बात कही थी, बेटा प्रकाश और जस्साराम मौके पर आ गए थे। उनकी मौजूदगी में ही शव उतारा। शव को एमडीएम मॉर्च्युरी में रखवाया है। कल पोस्टमॉर्टम होगा। हालांकि, उसके खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। माधुराम पत्थर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था।