सरदारशहर ऊप जिला अस्पताल में अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन डॉक्टर्स ने 4 घंटे में बचाई मरीज़ की जान आयुष्मान योजना से मिला मुफ़्त इलाज
सरदारशहर ऊप जिला अस्पताल में अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन डॉक्टर्स ने 4 घंटे में बचाई मरीज़ की जान आयुष्मान योजना से मिला मुफ़्त इलाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : राजकीय उपजिला अस्पताल सरदारशहर में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। कल्याणपुरा गांव के 30 वर्षीय मुकेश को पेट में तीव्र दर्द होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि उनकी अपेंडिक्स की गांठ सूजकर फट चुकी थी।
प्रभारी डॉ. चंद्रभान जांगिड़ के अनुसार, मरीज की स्थिति नाजुक थी। उच्च केंद्र रेफर करने पर रास्ते में जान का खतरा था। डॉ. प्रवेश सोनी ने तत्काल आपातकालीन ऑपरेशन का निर्णय लिया। लगभग 4 घंटे के जटिल ऑपरेशन में मरीज की जान बचाई गई।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूरा ऑपरेशन निशुल्क हुआ। इससे परिजनों के लगभग 1 लाख रुपये बचे। मरीज और परिजनों ने डॉ. प्रवेश सोनी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। स्थानीय पार्षद दीपक बैद ने बताया कि पिछले एक वर्ष में अस्पताल की स्थिति में सुधार हुआ है। पहले यहां से मरीजों को बीकानेर या जयपुर रेफर किया जाता था। अब बड़े ऑपरेशन भी यहीं सफलतापूर्वक हो रहे हैं। ऑपरेशन में डॉ. प्रवेश सोनी के साथ डॉ. वंदना भटकर, डॉ. कलेश और नर्सिंग स्टाफ पंकज सोनी, पंकज रोहिला, ओमप्रकाश वर्मा, नदीम खान शामिल थे। ऑपरेशन के बाद मुकेश पूर्णतः स्वस्थ है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।