झेरली स्कूल में प्रतिभाओं का किया सम्मान, भामाशाहों ने भी दी मदद
झेरली स्कूल में प्रतिभाओं का किया सम्मान, भामाशाहों ने भी दी मदद

पिलानी : जिले के पिलानी ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। झेरली पंचायत की पीईईओ सुशीला शर्मा व प्रिंसिपल मैना जांगिड़ की अध्यक्षता व सीबीईओ सुमन चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर कक्षा 12 की सात छात्राओं का बालिका प्रोत्साहन योजना, कक्षा 10 की छह छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन होने पर सम्मान किया गया। कक्षा 12 की प्रियंका शर्मा ने 93.80 प्रतिशत तथा खुशी ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। वहीं इसी साल विद्यालय के दो छात्र हर्ष व शशिकांत का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना एनएमएमएस में चयन हुआ है। जिन्हें आगामी चार सालों तक हर साल 12 हजार रूपए बतौर छात्रवृत्ति के मिलेंगे। इन सभी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में घनश्याम सिंह शेखावत की ओर से स्कूल के भौतिक विकास के लिए 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। वहीं भामाशाह मनीराम जांगिड़ ने प्रतिभा पारितोषिक स्वरूप 4800 रूपए भेंट किए। वहीं भामाशाह राजवीर जांगिड़ ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य पुरूषोत्तम भटैया, बुधराम भूपेश, कमलेश, सुधा उपस्थित थे। सीबीईओ सुमन चौधरी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं एनएमएमएस चयनितों को बधाई दी।