चिड़ावा में अंत्योदय संबल शिविर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, लाभार्थियों को मिली राहत की सौगातें
चिड़ावा में अंत्योदय संबल शिविर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, लाभार्थियों को मिली राहत की सौगातें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को चिड़ावा उपखंड की ग्राम पंचायत सोलना में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करवाया।
इस दौरान ग्राम सोलाना निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब सिंह जाट एवं महरमपुर निवासी केला देवी पत्नी रामनिवास नाई की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान कर उन्हें बड़ी राहत दी गई। महेन्द्र कुमार लंबे समय से अपने आवासीय मकान के पट्टे के लिए प्रयासरत थे। शिविर में जिला कलेक्टर को जानकारी देने पर उन्होंने तत्काल विकास अधिकारी को निर्देशित कर मौके पर ही 174.31 वर्ग गज भूमि का पट्टा प्रदान करवाया।
इसी प्रकार केला देवी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में उसके पति का नाम गलत रूप से “निवासराम” अंकित था, जिसे शिविर के दौरान दुरुस्त कर “रामनिवास” करवाया गया। जिला कलेक्टर के आदेश से संबंधित रिकॉर्ड में संशोधन कर सक्षम आदेश भी जारी किए गए।
समस्या के समाधान पर महेन्द्र कुमार एवं केला देवी ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सोलाना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिविर की कार्यप्रणाली की सराहना की।
इस अवसर पर कई अन्य ग्रामीणों ने भी प्रशासन की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आमजन को त्वरित राहत मिल रही है और शासन की योजनाएं जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं।
500 पौधे रोपे गए:
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 500 पौधे लगाए गए, वहीं एक लाभार्थी को आवासीय पट्टा भी वितरित किया गया।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा सीमा ज्ञान के 9, नामान्तरण के 35 तथा खाता दुरूस्ती का 1 प्रकरण निस्तारित किया गया । विधुत विभाग ने 7 प्रकरणों का समाधान किया। रसद विभाग द्वारा 52 प्रकरण निपटाए गए, जिसमें राशन संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। आधार सीडिंग के 14 तथा एनएफएसए ई-केवाईसी के 24 प्रकरण पूर्ण किए गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 03 प्रकरण निस्तारित किए। कृषि विभाग द्वारा 30 मृदा नमूने लिए गए। वन विभाग ने 27 पौधे वितरित किए। चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी रोग की रोकथाम हेतु 40 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। पशुपालन विभाग ने 98 पशुओं की चिकित्सा जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया।
शिविर के दौरान जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी चिड़ावा डॉ. नरेश सोनी, सरपंच सोलाना सुनील कुमार, विकास अधिकारी अनीषा बिजारणिया, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सीएचसी प्रभारी डॉ. तेजपाल कटेवा, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह, एडीओ राजेन्द्र सिंह डूडी, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कलिया सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।