अंत्योदय सेवा शिविर 4 जुलाई को काजड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित होगा
काजड़ा अटल सेवा केन्द्र में बहुविभागीय शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिलेंगी कई सुविधाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा में 4 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र परिसर में अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय बहुविभागीय शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें आमजन के लिए अनेक विभागों से संबंधित कार्य एक ही स्थान पर संपादित किए जाएंगे। इस शिविर में राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न कार्य जैसे-नामांतरण, रास्ता खोलने संबंधी समस्याओं का समाधान, नाम शुद्धिकरण, खाता विभाजन जैसे कार्य किए जाएंगे। पंचायती राज विभाग से जुड़े कार्यों में राशन कार्ड बनवाना या संशोधित करवाना, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाना, मनरेगा जॉब कार्ड जारी करवाना, विवाह पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने जैसी सेवाएं शामिल होंगी। शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें शामिल हैं: शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सांख्यिकी विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, बागवानी एवं कृषि उद्यानिकी विभाग।प्रशासन की ओर से क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ देना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।