[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर की किन्नर सुनीता ने पेश की अनूठी मिसाल:अनाथ बेटी के छुछक समारोह में भेंट किए गहने, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचा समाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर की किन्नर सुनीता ने पेश की अनूठी मिसाल:अनाथ बेटी के छुछक समारोह में भेंट किए गहने, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचा समाज

सादुलपुर की किन्नर सुनीता ने पेश की अनूठी मिसाल:अनाथ बेटी के छुछक समारोह में भेंट किए गहने, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचा समाज

सादुलपुर : सादुलपुर के ददरेवा की रहने वाली किन्नर सुनीता ने समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने अनाथ बेटी काजल के छुछक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने काजल को दैनिक जीवन की जरूरी चीजों के साथ सोने-चांदी के गहने भी भेंट किए।

सुनीता का कहना है कि बचपन में जब उन्हें पता चला कि वह किन्नर हैं, तब समाज ने उनसे भेदभाव किया। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने समाज से मिले धन का सदुपयोग करने का फैसला किया। वह अनाथ बालिकाओं की शादी में मदद करती हैं। काजल की शादी कुछ साल पहले हुई थी। अब उनके छुछक समारोह में पूरा किन्नर समाज ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुआ। इस मौके पर तारानगर के लोगों ने काजल को आशीर्वाद दिया। साथ ही सुनीता का आभार भी जताया।

सुनीता ने लोगों से अपील की है कि वे किन्नरों को अलग नजर से न देखें। वे भी समाज का हिस्सा हैं। कार्यक्रम में चांदनी, संजू, मुकेश, वनीता, हुड्डी, सतवीर, ताराचंद, प्रताप, असलम, सुनीता, सोहनी, मुस्कान, मोनिका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles