[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांई सरपंच के ससुर इक़बाल ने ब्याज पर दिए रूपये वापिस नहीं देने पर ग्रामीण के घर पर लगाया ताला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टांई सरपंच के ससुर इक़बाल ने ब्याज पर दिए रूपये वापिस नहीं देने पर ग्रामीण के घर पर लगाया ताला

टांई सरपंच के ससुर इक़बाल ने ब्याज पर दिए रूपये वापिस नहीं देने पर ग्रामीण के घर पर लगाया ताला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत टांई की सरपंच समीरा बानो के ससुर इक़बाल के द्वारा टांई निवासी फुले खान को एक लाख रूपये जो तीन रूपये प्रति सेंकड़ा के हिसाब से प्रति माह ब्याज पर दिए गए थे। उक्त रूपये समय पर नहीं देने पर टांई सरपंच के देवर अकरम खान के द्वारा ग्रामीण फुले खान की गैर मौजूदगी मे दिनांक 2 जुलाई 2025 को फुले खान के घर पर जाकर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर पर जाकर पैसे नहीं देने पर घर वालों को जान से मारने व घर खाली करने की धमकी देते हुए घर पर ताला लगा दिया है। फुले खान की पुत्री अलसफा खान ने बताया कि हमने इक़बाल खान से एक लाख रूपये ब्याज पर लिए थे जिनके इक़बाल खान द्वारा 6 लाख रुपयों की मांग करतें हुए आज बुधवार को हमारे घर पर आकर ताला लगाकर चला गया है हम परिवार के लोग बाहर बैठे है तथा मेरे पिताजी कही गांव गए हुए है।

Related Articles