टायर फटने से पलटी पिकअप, एक की मौत:तीन घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल, चिड़ावा से झुंझुनूं आते समय हादसा
टायर फटने से पलटी पिकअप, एक की मौत:तीन घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल, चिड़ावा से झुंझुनूं आते समय हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
झुंझुनूं : चिड़ावा से झुंझुनूं की तरफ आ रही पिकअप बीहड़ क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौसम पुत्र बजरंग लाल (39) निवासी देरवाला की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पिकअप का टायर फटने से यह हादसा हुआ। पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई।
मृतक की मौके पर ही मौत, तीन घायल
घटना में मौसम (39) पुत्र बजरंगलाल नट निवासी देरवाला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें बिल्लू राम (40), ओमप्रकाश (44) पुत्र सिंगल राम और सचिन (35) पुत्र श्रीराम शामिल हैं। सभी घायल देरवाला गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मौसम को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया
घटना की सूचना पर सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल होशियार सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। मृतक का शव बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना के बाद परिजनों को दी गई। हॉस्पिटल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
टायर फटने से हादसा
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चिड़ावा से झुंझुनूं की ओर आ रही थी, तभी बीहड़ के पास अचानक उसका पिछला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। ओवर स्पीड के चलते ड्राइवर पिकअप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह पलट गई।