पौधारोपण से मनाया जन्मदिवस, 101 फलदार व फूलदार पौधे वितरित
पौधारोपण से मनाया जन्मदिवस, 101 फलदार व फूलदार पौधे वितरित

झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए ट्रस्ट की महिला प्रकोष्ठ की उपप्रभारी ग्यारसी देवी एवं पर्यावरण मित्र राजेश कुमार गनोलिया ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 101 फूलदार व फलदार पौधों का वितरण किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के झुंझुनू प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि आज का दिन उनके परिवार के लिए विशेष है क्योंकि यह उनकी धर्मपत्नी व छोटे भाई का जन्मदिवस है। इसी उपलक्ष्य में पर्यावरण को समर्पित यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लक्ष्मीनाथ पाठशाला परिसर में 11 फलदार पौधे रोपित किए गए तथा शेष 101 पौधे आमजन को वितरित किए गए।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ ट्रस्ट कार्यकर्ताओं का भी उत्साहपूर्ण सहयोग देखने को मिला। पौधारोपण अभियान में सरोज घोटड़, सुनीता, विना राणी, प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया सहित नन्हे बालक-बालिकाओं आराध्या, लक्ष्य, विंशिका, स्नेहा आदि ने भाग लिया। ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के अभियान समाज में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के साथ ही सकारात्मक संदेश भी दे रहे हैं।