खेतड़ी में 15 मिनट की तेज बारिश:सड़कों पर जलभराव, निचले इलाकों में घुसा पानी, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट
खेतड़ी में 15 मिनट की तेज बारिश:सड़कों पर जलभराव, निचले इलाकों में घुसा पानी, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बादलों की काली घटा छाने से दिन में ही अंधेरा हो गया। वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। पिछले आठ दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी का दौर चल रहा था। तहसील रिकॉर्ड के अनुसार 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में लगभग 10 डिग्री की गिरावट आई। सिंघाना के ग्रामीणों के अनुसार इंदिरा कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी और मुख्य बाजार स्थित मुस्लिम बस्ती में पानी की निकासी की समस्या है। नालों की नियमित सफाई नहीं होने से बारिश का पानी सड़कों और घरों में घुस जाता है। नालों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा होने से राहगीरों और व्यापारियों को परेशानी होती है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। दिनभर की तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।