[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघानिया विश्वविद्यालय में ज़िला स्तरीय अंडर-14 व अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सिंघानिया विश्वविद्यालय में ज़िला स्तरीय अंडर-14 व अंडर-16 फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

छात्रों में खेल भावना और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की अनूठी पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयूब खान 

पचेरी कलां : पचेरी में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल यवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को उभारना था, बल्कि खेलों के माध्यम से उनके समग्र विकास को भी प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में जिले के प्रमुख स्कूलों की टीमें शामिल हुईं और मैदान पर जोश, जज़्बा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीम वर्क की मिसाल पेश की, जिससे यह आयोजन एक यादगार अनुभव बन गया।

प्रतियोगिता की विजेता टीम मुरादपुर और उपविजेता टीम चिड़ावा (जिला झुंझुनूं, राजस्थान) रही। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब साहिल सैनी को मिला, जबकि बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कियान को प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में दर्शकों की भी भारी भीड़ उमड़ी। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण भारत में भी खेलों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

इस अवसर पर कैंपस निदेशक प्रो. (डॉ.) पी.एस. जैसल ने कहा “खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह जीवन कौशल, अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी निखारते हैं। सिंघानिया विश्वविद्यालय हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व देता आया है और आगे भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।”टूर्नामेंट के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और विजयी टीमों को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे और भी खेल आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।

इस आयोजन के दौरान विश्वविद्यालय के प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी (प्रो. वाइस चांसलर), मोहम्मद इमरान हाशमी (रजिस्ट्रार), डॉ. सुमेर सिंह (डीन एवं शोध विभाग), प्रो. (डॉ.) आलोक कुमार (डीन एवं एचएमसीटी निदेशक), प्रो. (डॉ.) बजरंग लाल, डॉ. मोनिका (पीआरओ), डॉ. दिनेश सिंह यादव (शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रमुख), बिजेंद्र शर्मा (प्रशासन निदेशक), डॉ. विजय सिंह (प्रिंसिपल), महेंद्र सिंह बिजारणीयां, लक्ष्य गर्शा, जनरैल सिंह, जगवीर सिंह, लीलाधर, सत्यपाल, होशियार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles