रींगस कॉलोनियों में पेयजल समस्या का समाधान:जलदाय विभाग ने बदली पाइपलाइन, निर्माण के दौरान नीचे दब गई थी
रींगस कॉलोनियों में पेयजल समस्या का समाधान:जलदाय विभाग ने बदली पाइपलाइन, निर्माण के दौरान नीचे दब गई थी

रींगस : रींगस में नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। जय गुरुदेव कॉलोनी, रामानंद पाठशाला, सीतारामजी मंदिर, राजा पार्क और मंगल बाजार क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से पेयजल की समस्या थी। विधायक सुभाष मील खंडेला ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। स्थानीय निवासियों से सुझाव लेने के बाद समाधान की दिशा में कदम उठाए गए।
पार्षद दीपा गंगावत ने बताया-करीब 17 साल पहले डाली गई मुख्य राइजिंग पाइपलाइन सड़क निर्माण के दौरान 8 से 17 फीट तक नीचे दब गई थी। इस समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग ने पुरानी पाइपलाइन को निकालकर नई पाइपलाइन बिछाई है। जलदाय विभाग ने सिटी बस स्टैंड के बालाजी मंदिर से घायल अस्पताल के सामने कटले तक 400 मीटर नई मुख्य पाइपलाइन स्थापित की है। इस कार्य से क्षेत्र के सभी निवासियों को राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने विधायक सुभाष मील खंडेला का आभार व्यक्त किया है।