[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में रसायन युक्त फलों के खिलाफ कार्रवाई:फलों के 8 सैंपल लिए, 10 किलो खराब पपीता नष्ट कराया; 30 मई तक चलेगा अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में रसायन युक्त फलों के खिलाफ कार्रवाई:फलों के 8 सैंपल लिए, 10 किलो खराब पपीता नष्ट कराया; 30 मई तक चलेगा अभियान

चूरू में रसायन युक्त फलों के खिलाफ कार्रवाई:फलों के 8 सैंपल लिए, 10 किलो खराब पपीता नष्ट कराया; 30 मई तक चलेगा अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में रसायन युक्त फलों के खिलाफ चिकित्सा विभाग का खाद्य सुरक्षा अनुभाग विशेष अभियान चला रहा है। इस दौरान टीम ने फलों के 8 सैंपल लिए। वहीं, 10 किलो खराब पपीता नष्ट कराया। यह अभियान 30 मई तक चलेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने सोमवार को शहर के विभिन्न फल विक्रेताओं से नमूने लिए।दौलतराम फ्रूट कंपनी से चीकू और आम, शमशाद आई इमरान फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट से टमाटर और तरबूज, युनूस इस्माइल से आम, गुलाब अल्लाहबक्स से केला और मोहम्मद कासम सब्जी मंडी से अंगूर का नमूना लिया गया। सांवरमल सैनी सब्जी मंडी से खीरा का नमूना लिया गया। साथ ही 10 किलो खराब पपीता नष्ट किया गया।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए जयपुर लैब भेजे गए हैं। राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त टी गुईटे के निर्देश पर यह अभियान 30 मई तक चलेगा। गर्मी के मौसम में फलों को कृत्रिम रूप से पकाने या संरक्षित करने के लिए असुरक्षित रसायनों का प्रयोग किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे केवल लाइसेंसधारी विक्रेताओं से फल खरीदें। फलों को उपयोग से पहले धोएं और चमकदार व एक समान पके हुए फलों से बचें।

किसी भी तरह की शिकायत के लिए वॉट्सऐप नंबर 9462819999 पर संपर्क किया जा सकता है। असुरक्षित खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 59 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles