वन विभाग की कार्रवाई, लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को पकड़ा
वन विभाग की कार्रवाई, लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को पकड़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : वन विभाग की टीम ने रविवार को अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की। उप वन संरक्षक उदाराम सिंयाल और सहायक वन संरक्षक हरेन्द्र भाकर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने चिड़ावा शहर और सूरजगढ़ मार्ग से खेजड़ी की लकड़ियों से भरी दो पिकअप वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि लकड़ियों का परिवहन बिना पारपत्र के किया जा रहा था। पूछताछ में चालकों ने बताया कि लकड़ियों को हरियाणा में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप लोयल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वनपाल सत्यवीर झाझड़िया, जयवीर और वाहन चालक राजकुमार शामिल थे। राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41, 42 का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। उप वन संरक्षक झुंझुनूं ने कहा कि हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।