बाजारों में बिक रहे रसायनयुक्त फलों पर चलाया विशेष अभियान
फलों के 7 नमूने लिये तथा 140 किलो खराब फल नष्ट करवाये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले में रसायनयुक्त फलों के खिलाफ चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अनुभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान 30 मई तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान शनिवार को रतनगढ़ कस्बे में 7 फलों के नमूने लिये तथा 140 किलोग्राम खराब फलों को नष्ट करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में रसायनयुक्त फलों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने शनिवार को रतनगढ़ में मैसर्स गणेश फ्रूट कंपनी से केला व आम का नमूना लिया। इस दौरान खराब 60 किलो पपीता, 40 किलो तरबूज व 20 किलो टमाटर नष्ट करवाये। इसी तरह मैसर्स बसरमल दौलतराम से खरबुजा व तरबूज का नमूना लिया। मैसर्स गुरूनानक फ्रूट कंपनी से आम का नमूना लिया तथा 20 किलो खराब व दूषित आम नष्ट करवाया। मैसर्स मूलचंद एंड संस से सेब का नमूना तथा मैसर्स गणेश कुमार माणकचंद से अंगूर का नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच केे लिये जयपुर प्रयोगशाला भेजें गये है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
30 मई तक चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिले में रसायन युक्त फल व सब्जियों के खिलाफ विशेष अभियान राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त टी गुईटे के निर्देशानुसार 30 मई तक चलाया जायेगा।
उन्होेंने बताया कि गर्मी की लहर के दौरान फलों की खेपों में कृत्रिम पकाने या सरंक्षण के लिये अनसेफ व अनपरमिटेड रसायन का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की उपभोक्ता को ध्यान रखना है कि केवल लाइसेंसधारी फल विक्रेता से फल खरीदें, सभी फलों को उपयोग से पूर्व धो कर काम लें, अधिकतर चमकदार फलों व एक समान पके हुये फलों से बचें किसी भी प्रकार की सूचना के लिये व्हाट्सअप नम्बर 9462819999 पर सूचित कर सकते हैं। अनसेफ खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 59 में कार्रवाई की जायेगी।