शिमला के धर्मपाल यादव बने एसआई सिंघाना थाने में किया कार्यग्रहण
शिमला के धर्मपाल यादव बने एसआई सिंघाना थाने में किया कार्यग्रहण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला निवासी धर्मपाल यादव ने सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन उपरांत शनिवार 24 मई को सिंघाना थाने में कार्यग्रहण किया। थाना अधिकारी रामसिंह उनि ने फीत लगाकर कार्य ग्रहण करवाया। धर्मपाल यादव बहुत ही ईमानदार कर्तव्य के प्रति निष्ठावान व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। सब इंस्पेक्टर का पद भार ग्रहण करने पर ग्रामीणों ने धर्मपाल यादव को बधाई दी है।