तिरंगा यात्रा के बाद मंत्री के सामने भिड़े भाजपा नेता:चिड़ावा में पेयजल समस्या पर जिला महामंत्री और वरिष्ठ कार्यकर्ता में तीखी बहस
तिरंगा यात्रा के बाद मंत्री के सामने भिड़े भाजपा नेता:चिड़ावा में पेयजल समस्या पर जिला महामंत्री और वरिष्ठ कार्यकर्ता में तीखी बहस

चिड़ावा : चिड़ावा में शुक्रवार शाम को तिरंगा यात्रा के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की मौजूदगी में भाजपा नेताओं के बीच तीखा विवाद हो गया। विवेकानंद सर्किल पर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. शम्भू पंवार ने शहर के वार्डों में जारी पेयजल संकट को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने गर्मी के इस भीषण दौर में कार्यकर्ताओं द्वारा मांग के बावजूद ट्यूबवेल स्वीकृत न किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही जलदाय विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति न होने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया।
इसी दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और डॉ. पंवार के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो इतनी बढ़ गई कि झड़प की नौबत आ गई। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया। चिड़ावा सीआई आसाराम और पुलिसकर्मियों को भी स्थिति संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर गंभीर है और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
विवाद के बाद भाजपा जिला महामंत्री दहिया ने स्पष्ट किया कि कई वार्डों में ट्यूबवेल प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जिनमें से कुछ को स्वीकृति भी मिल गई है। वहीं, डॉ. शम्भू पंवार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी और अपमानजनक व्यवहार से संगठन को नुकसान हो सकता है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।