एडीपीसी पद पर जयदीप झाझड़िया ने कार्यग्रहण किया
एडीपीसी पद पर जयदीप झाझड़िया ने कार्यग्रहण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष पदों पर स्थानांतरण किए गए हैं। इस सूची में जयदीप झाझरिया को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक,समग्र शिक्षा, झुंझुनूं में लगाया गया है। जयदीप झाझड़ीया ने शुक्रवार दोपहर बाद सीबीईओ मंडावा से रिलीव होकर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा झुंझुनूं के पद पर कार्य ग्रहण किया है। उन्होंने कार्यवाहक एडीपीसी सुभाष चंद्र ढाका से चार्ज लिया।
इस अवसर पर एपीसी कमलेश तेतरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कृष्णिया, लेखाधिकारी गौतम दड़िया, संदीप महला व पियूष चौमाल, पीओ बलबीर हुड्डा व मनोज झाझरिया, कनिष्ठ अभियंता राजवीर झाझडिया, एसीबीईओ अशोक पूनिया व संजय झाझरिया, प्रधानाचार्य रामसिंह, एड़ी अशोक जांगिड़, कपिल बुरड़क, रविन्द्र नैन, अनीश, अनिल, प्रतिभा, दीपक, राकेश सैनी, राहुल, दयानन्द, रामसिंह, मोहित, रवि, आलोक, रमेश खीचड़, आलोक, सरफराज, मूलसिंह, साकेत दुलड़ सहित सीडीईओ, एडीपीसी, सीबीईओ झुंझुनूं व मण्डावा, डीईओ सेकेंडरी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।