[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिश्ते से इनकार किया तो प्रेमिका के पिता की हत्या:मां-बेटी का दरवाजा बाहर से लॉक कर किया था हमला; आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रिश्ते से इनकार किया तो प्रेमिका के पिता की हत्या:मां-बेटी का दरवाजा बाहर से लॉक कर किया था हमला; आरोपी गिरफ्तार

रिश्ते से इनकार किया तो प्रेमिका के पिता की हत्या:मां-बेटी का दरवाजा बाहर से लॉक कर किया था हमला; आरोपी गिरफ्तार

चिड़ावा : प्रेमिका के पिता ने रिश्ता करने से इनकार किया तो प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका। वह प्रेमिका की बड़ी बहन उसकी भाभी है। छोटी बहन से वह शादी करना चाहता था। लेकिन प्रेमिका के पिता ने रिश्ता करने से साफ इनकार कर दिया था। इससे बौखलाए प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना इलाके की अरड़ावतिया कॉलोनी में 12 मई की रात को हुई थी। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

12 मई को दलीप की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा बड़ी बेटी का देवर था।
12 मई को दलीप की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा बड़ी बेटी का देवर था।

नजदीकी रिश्तेदार निकला हत्यारा

चिड़ावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- अरडावतिया कॉलोनी में 12 मई की रात दलीप कुमार नाम के व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या दलीप की बड़ी बेटी के देवर प्रवीण ने की थी। वारदात के बाद आरोपी ने हमलावर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस जांच में सामने आया- प्रवीण दलीप कुमार की छोटी बेटी से शादी करना चाहता था। उसने कई बार दलीप के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा था। लेकिन दलीप को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। लगातार इनकार किए जाने से प्रवीण बौखला गया और वारदात को अंजाम दिया।

मां-बेटी का दरवाजा बाहर से बंद किया

पुलिस के अनुसार- 12 मई की रात 2 बजे प्रवीण घर में घुसा। दलीप बैठक में सो रहा था। उसकी पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सो रहे थे। प्रवीण ने पहले मां-बेटी का दरवाजा बाहर से लॉक किया। इसके बाद बैठक में जाकर दलीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बैठक से मारपीट और चीख-पुकार की आवाजें आई तो पत्नी और बेटी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वे निकल नहीं पाए। इसके बाद दलीप की पत्नी ने पड़ोसी मदनलाल टेलर को फोन किया। दरवाजा खोला गया तब तक प्रवीण फरार हो चुका था। दलीप लहूलुहान मिला। उसे चिड़ावा हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से जयपुर रेफर किया गया। रास्ते में दलीप की मौत हो गई।

मौके पर चिड़ावा पुलिस पहुंची थी और सबूत जुटाए थे।
मौके पर चिड़ावा पुलिस पहुंची थी और सबूत जुटाए थे।

मौके पर पुलिस, FSL टीम, डॉग स्क्वॉड पहुंचे थे

वारदात के बाद मौके पर चिड़ावा पुलिस, FSL टीम, डॉग स्क्वॉड और अन्य विशेषज्ञ पहुंचे। सबूत जुटाए गए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। टेक्निकल साक्ष्य जुटाए गए।

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बार-बार दिखाई दे रहा था। जिसका हुलिया दलीप की बड़ी बेटी रेखा के देवर प्रवीण से मिल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि प्रवीण दलीप की छोटी बेटी से शादी करना चाहता है। जिसमें दलीप बाधा बना हुआ था। सभी कड़ियों को जोड़कर पुलिस ने मामला सुलझा दिया।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम रखा। पुलिस टीमों की कड़ी मेहनत और लगन के बाद प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है। चिड़ावा थाना के कॉन्स्टेबल अमित सिहाग, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र थाकन और कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार की इस केस को सुलझाने में खास भूमिका रही।

Related Articles