[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में दलीप कुमार हत्याकांड का खुलासा:छोटी बेटी से शादी की मनाही पर बड़ी बेटी के देवर ने की भाभी के पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में दलीप कुमार हत्याकांड का खुलासा:छोटी बेटी से शादी की मनाही पर बड़ी बेटी के देवर ने की भाभी के पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चिड़ावा में दलीप कुमार हत्याकांड का खुलासा:छोटी बेटी से शादी की मनाही पर बड़ी बेटी के देवर ने की भाभी के पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : शहर के चर्चित दलीप कुमावत हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि परिवार के करीबी ने ही की। आरोपी प्रवीण कुमावत, दलीप की बड़ी बेटी का देवर है। पुलिस के अनुसार, प्रवीण कुमावत दलीप की छोटी बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन दलीप इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था। इस कारण आरोपी ने दलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और 11 से 12 मई की दरमियानी रात को शहर के अरडावतीया कॉलोनी पहुंच कर हत्या को अंजाम दे दिया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बडाऊ से चुपचाप चिड़ावा पहुंचा और रात लगभग डेढ़ बजे वारदात को अंजाम दिया। ताकि उसकी गतिविधियां ट्रेस न हों, उसने शाम 9 बजे ही अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। हत्या की जांच में चिड़ावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली। थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम में शामिल श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल अमित सिहाग और जितेंद्र थाकन ने मिलकर मामले की परतें खोलीं। मृतक दलीप कुमावत की हत्या के बाद से यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के साथ मृतक के परिवार और रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की।

पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रवीण की भूमिका सामने आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके। पुलिस के अनुसार, यह एक सोची-समझी योजना थी, जिसमें आरोपी ने पारिवारिक संबंधों का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। इस जघन्य कृत्य ने एक बार फिर साबित किया है कि कई बार अपराध की जड़ें बेहद नजदीक होती हैं।

Related Articles