बिजली चोरी का आरोपी 22 महीने बाद गिरफ्तार:रींगस पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल
बिजली चोरी का आरोपी 22 महीने बाद गिरफ्तार:रींगस पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल

रींगस : रींगस के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 22 महीने से फरार चल रहे बिजली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल के अनुसार, झुंझुनू के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) घनश्याम वर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान कालूराम धानका के रूप में हुई है। 42 वर्षीय कालूराम, बनवारी लाल धानका का पुत्र है और वार्ड नंबर 9, ढाणी रावजीवाली तन गणेश्वर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को एडीजे कोर्ट नंबर एक सीकर में पेश किया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बाबूलाल के साथ हैड कांस्टेबल झाबरमल, बनवारी लाल, कांस्टेबल मुकेश चौधरी, विक्रम सिंह, सुनिल कुमार और सतीश शर्मा की टीम शामिल थी।