[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस स्टैंड पर बसों को रोकने की मांग:8 साल पहले हुआ था निर्माण, यात्री हाईवे पर खड़े होने को मजबूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

बस स्टैंड पर बसों को रोकने की मांग:8 साल पहले हुआ था निर्माण, यात्री हाईवे पर खड़े होने को मजबूर

बस स्टैंड पर बसों को रोकने की मांग:8 साल पहले हुआ था निर्माण, यात्री हाईवे पर खड़े होने को मजबूर

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में सी. बी. मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाया गया आधुनिक बस स्टैंड उपेक्षा का शिकार है। ट्रस्ट ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि रोडवेज बसों को यहां रुकना अनिवार्य किया जाए।

ट्रस्ट ने 8 वर्ष पहले करोड़ों रुपए खर्च कर यह बस स्टैंड बनवाया था। इसमें एसी प्रतीक्षालय, 19 दुकानें, शौचालय, वाटर कूलर, ट्यूबवेल और सीलिंग फैन जैसी सुविधाएं हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें स्टैंड पर नहीं रुकतीं और सीधे हाईवे से निकल जाती हैं। यात्रियों को हाईवे पर धूप, गर्मी और बरसात में खड़ा होना पड़ता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पुलिस और प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ट्रस्ट हर महीने करीब 1 लाख रुपए खर्च कर बस स्टैंड की सफाई, उपकरणों के रखरखाव और कर्मचारियों के वेतन की जिम्मेदारी निभा रहा है। ट्रस्ट के सदस्यों ने स्थानीय स्तर से लेकर उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या रखी है। प्रशासन और परिवहन विभाग की उदासीनता से ट्रस्ट और नागरिकों में रोष है।

Related Articles