श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण हटाने की तैयारी:रेलवे स्टेशन से कब्रिस्तान तक सड़क किनारे के अवैध निर्माण होंगे खत्म
श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण हटाने की तैयारी:रेलवे स्टेशन से कब्रिस्तान तक सड़क किनारे के अवैध निर्माण होंगे खत्म

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर नगरपालिका ने शहर की मुख्य सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया है। ईओ डॉ. अशोक कुमार के अनुसार नगरपालिका की जांच में पाया गया है कि रेलवे स्टेशन के पुराने गेट के पास बालाजी मंदिर से राजकीय चिकित्सालय चौराहे तक अवैध निर्माण हुए हैं।
इसी तरह चिकित्सालय चौराहे से नगरपालिका तिराहे तक और वहां से खंडेला बाजार गड़गड़ा मोड़ होते हुए कब्रिस्तान तक सड़क सीमा में चबूतरे, टीन शेड और पक्के निर्माण मिले हैं। नगरपालिका इन सभी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को हटाएगी।
नगरपालिका ने अतिक्रमण करने वालों को 7 दिन का समय दिया है। इस दौरान यदि किसी के पास अतिक्रमित जगह का वैध स्वामित्व प्रमाण है, तो वह कार्यालय समय में साक्ष्य के साथ नगरपालिका में जमा करा सकता है। समय सीमा के बाद बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।