अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष दीपा गुर्जर ने इस अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियो के लिए परिंडे लगाए। इस अवसर पर उन्होने बताया कि हमें ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है जो जैव विविधता में समृद्व, टिकाउ और आर्थिक गतिविधियों के लिए अवसर प्रदान कर सके। जैव विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा का ओर अधिक बढ़ जाता है। इसलिए हमारे लिए जैव विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है।
जैव विविधता के संरक्षण से पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता में बढ़ोतरी होती है, जहां प्रत्येक प्रजाति चाहे वह कितनी भी छोटी क्यू ना हो, सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह आवश्यक है कि हम अपने समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे और उसे पूरा करे।
इसी के साथ माननीय रालसा विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयाम जैसे विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा द्वारा जारी दस कल्याणकारी स्कीम, रालसा द्वारा बंदीजन हेतु जारी कल्याणकारी स्कीम, महिलाओं एवं बच्चों हेतु जारी विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी तथा न्याय सबके लिए की अवधारणा पर वर्तमान में पैपरलेस सहायता जैसे कि ऑनलाईन नालसा वेब पॉर्टल आदि की भी जानकारी प्रदान की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व न्यायालय क्षेत्र बुहाना के सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।