चूरू पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का 51 किलो की फूलमाला पहनाकर किया स्वागत
चूरू पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली का 51 किलो की फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल के पास प्रदेश सचिव मुस्ताक खान, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रेयाज चिश्ती ने प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, ऐआईसीसी सह प्रभारी चिरंजीव राव का इक्यावन किलो की फुल माला साफा व शाल पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर शहीद वीरांगनाओं का शाल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया ।प्रदेश सचिव मुस्ताक खान ने कहा इसी क्रम चूरू तहसील की सभी वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा और हम सभी के लिए वीरांगनाओं का सम्मान करना गौरव की बात है।
इस अवसर पर पार्षद अंजनी सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, पार्षद हुस्ना बानो, सेवादल महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, पंचायत समिती सदस्य पुरूषोतम बिजारणीया, सरपंच मजीद राणासर, पूर्व आईटी सेल जिलाध्यक्ष रफीक चौहान, युवा नेता प्रीत चांवरिया, छात्र नेता पुलकित चौधरी, छात्र नेता फरमान खान, छात्र नेता आदिल गौरी, गुलजार खान, मनोज कुमार, अभीषेक पंवार, आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।