रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी : अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य गुरुवार रात्रि को खेतड़ी उपखंड के जसरापुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई विषयों से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं है, उनकी लिखित रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश, तहसीलदार सुनील मील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।