40 साल से तंबू में रह रहे लोहार परिवार:बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित, एसडीएम से प्रमाण पत्र और जमीन की मांग
40 साल से तंबू में रह रहे लोहार परिवार:बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित, एसडीएम से प्रमाण पत्र और जमीन की मांग

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के ग्राम थोई में घुमंतू लोहार जाति के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले इन लोगों ने घुमंतू प्रमाण पत्र और निशुल्क आवासीय भूखंड की मांग की है। संस्थान के अध्यक्ष एड गोकुलचंद गोदारा के अनुसार, ये परिवार पिछले 40 वर्षों से खानाबदोश जीवन जी रहे हैं। सड़क किनारे प्लास्टिक के तंबुओं में रहने वाले इन परिवारों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है।
भीषण गर्मी में बिजली के बिना तंबुओं में रहने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। पीने के पानी की भी समस्या है। सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाएं होने के बावजूद, स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और शिक्षा के अभाव के कारण इन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुभाष तेतरवाल ने कहा कि लोहार जाति के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना अन्याय है। उपखंड अधिकारी ने शिविर लगाकर इनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम में महावीर लोहार, पप्पू लोहार, अहमद लोहार, माया देवी, पतासी देवी, गुड्डी देवी, ममता देवी, पायल देवी, राकेश लोहार और बदामी देवी सहित कई लोहार जाति के लोग मौजूद थे।