हरियाणा की माइनिंग से राजस्थान के गांव में संकट:स्यालोदङा में ब्लास्टिंग से घरों पर गिर रहे पत्थर, लोग दहशत में
हरियाणा की माइनिंग से राजस्थान के गांव में संकट:स्यालोदङा में ब्लास्टिंग से घरों पर गिर रहे पत्थर, लोग दहशत में

पाटन : पाटन क्षेत्र के स्यालोदङा गांव में हरियाणा सीमा पर चल रही खदानों की ब्लास्टिंग से लोगों की जान जोखिम में है। बुधवार शाम को हुई ब्लास्टिंग में रीछपाल सैनी और किशन लाल सैनी के घरों पर 5 किलो तक वजन के पत्थर गिरे। घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बचे। डर के मारे परिवार के सदस्यों को घरों में छिपना पड़ा। किशन लाल सैनी के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। खदान संचालक ने पहले आश्वासन दिया था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। अब यह रोजाना की समस्या बन गई है। ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों और पानी की टंकी में दरारें आ गई हैं।
नीमकाथाना के खनिज अभियंता अशोक वर्मा ने कहा कि हरियाणा में हो रहे खनन से राजस्थान के घरों में पत्थर गिरने की जांच होगी। वे संबंधित राज्य के खनिज अभियंता को पत्र लिखेंगे। पाटन तहसीलदार सुभाष चंद्र ने भी मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से बात कर खनन करने वालों को पाबंद किया जाएगा।