[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवाब कायम खां-डे पर 14 जून को लेकर ‌ वेलफेयर की बैठक आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवाब कायम खां-डे पर 14 जून को लेकर ‌ वेलफेयर की बैठक आयोजित हुई

नवाब कायम खां-डे पर 14 जून को लेकर ‌ वेलफेयर की बैठक आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ उस्मानाबाद कॉलोनी में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजुकेशनल इंस्टिट्यूट निर्माणाधीन भवन में कायमखानी वेलफेयर सोसायटी चूरू की मीटिंग सम्पन्न हुई, मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आने वाले 14 जून को नवाब कायम खां(कायमखानी कौम को दुनियाई अँधेरे,हजारों खुदाओ के मानने वालों से बेदार कर इस्लाम जैसे अजीम धर्म में दाखिल करवाने वाली शख्सियत) के शहादत का दिन जो कौम-ए-कायमखानी के लिए एक अहम दिन होने पर सभी सदस्य बस द्वारा चूरू से (निशान-ए-कायम) ददरेवा जाकर फातिहाखानी में शरीक होने का निर्णय लिया गया है साथ ही जिले लेवल पर भी कार्यक्रम करवाये जायेंगे l उपस्थित सदस्य आजम अली खां पूर्व सरपंच पीथीसर, हबीब खां मलवान, इनायत खां मोयल, मैनुदीन फतेहखानी, जाकिर खां के के, इलियास खां झारिया, याक़ूब खां हबीबखानी, मुंशी खां चायल, अकरम अल्फखानी, अनवर हबीब खां, युसूफ खां, रिजवान खां दिलावरखानी, आरिफ खां जसरासर, सद्दाम खां, अकबर खां, इस्लाम खां इस्सेखानी सहजुसर, नौशाद खान, फकरु खा रुकनखानी आदि मौजूद रहे l

Related Articles