[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त

अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत को विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। विधि एवं विधिक विभाग के शासन सचिव सुरेश चंद बंसल ने पिछले दिवस एक आदेश जारी करके बताया कि दण्ड प्रक्रिया की धारा 24 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 18) व राजस्थान लॉ एंड लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट मैनुअल 1999 के नियम 15 (2), 16 एवं 17 के अंतर्गत अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत को विशिष्ठ न्यायालय पॉक्सो संख्या 2 चूरू में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया है। हेम सिंह शेखावत की यह नियुक्ति मासिक रिटेनरशिप 24200 रुपए पर एक वर्ष या आगामी आदेश तक हुई है। विशिष्ठ न्यायालय पॉक्सो संख्या 2 चूरू में यह पद रिक्त चल रहा था। यहां अधिवक्ता हेम सिंह शेखावत को विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किए जाने पर डॉ वासुदेव चावला, डॉ लखु सिंह शेखावत, एडवोकेट नरेश कुदाल, एडवोकेट योगेन्द्र सिंह शेखावत ख्याली सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य नागरिकों ने खुशी का इजहार किया है। फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हेम सिंह शेखावत की इस नियुक्ति से पीड़िताओं को शीघ्र न्याय मिलेगा। हेम सिंह शेखावत जन भावनाओं के अनुसार कार्य करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। हमेशा ही उनका ध्येय लोगों को शीघ्र न्याय दिलवाना ही रहा है। उल्लेखनीय है कि हेम सिंह शेखावत सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अभिषेक सुराणा की मौजूदगी में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

Related Articles