[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अक़्सा खान ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त किये 95% अंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अक़्सा खान ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त किये 95% अंक

अक़्सा का सपना है वो डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय की के के कॉलोनी (जाबासर निवासी) की अक़्सा खान ने सी बी एस ई की दसवीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर परिवार समाज व विद्यालय का नाम रोशन किया। अक़्सा की शिक्षा वर्तमान में एस एस मोदी विद्या विहार झुंझुनूं से है।  अक़्सा पिता मोहम्मद परवेज़ खान व माँ शमा बानो दोनो शिक्षक है, दादाजी मोहम्मद हनीफ खान भी फौज में शिक्षा कौर में जेसीओ के तौर पर सेवाएं दे चुके है और नाना मोहम्मद सदिक़ खान (धनुरी) पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर सेवाएं दे चुके है।

अक़्सा की बड़ी बहन आलिया खान नीट की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करके गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की फोर्थ ईयर में अध्ययनरत है। अक़्सा का टारगेट भी एम बी बी एस कर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। अक़्सा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है इन्ही की परेन से उसे यह सफलता मिली है।

 

Related Articles