राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान:रींगस की नीतू शर्मा को स्वास्थ्य प्रशासन में पीएचडी की उपाधि
राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान:रींगस की नीतू शर्मा को स्वास्थ्य प्रशासन में पीएचडी की उपाधि

रींगस : राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के 34वें दीक्षांत समारोह में रींगस निवासी नीतू शर्मा को लोक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। समारोह का आयोजन झालाना डूंगरी स्थित ऑडिटोरियम इंटरनेशनल सेंटर में किया गया।
राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलपति हरीभाऊ बागडे ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सांसद अरुण सिंह की उपस्थिति में उपाधियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 134 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और 309 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई।
श्याम सुंदर चूलेट की पुत्री नीतू शर्मा ने सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक सिंह के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया। उन्होंने राजस्थान में स्वास्थ्य प्रशासन के तहत जयपुर शहर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना का अनुभव मूलक अध्ययन किया।